Adam Zampa and Marcus Stoinis share romantic moment during the first ODI | वनइंडिया हिंदी

2019-03-23 27

The Australian players are known to have some fun with the camera which captures the happenings in the change room and some of the well-known pranksters take advantage of it, which was evident in Big Bash League also. Here too, Marcus Stoinis and Adam Zampa, who was also sitting in the dressing room, decided to have some fun and started engaging in some display of affection. Zampa was touching Stoinis’ ear and Stoinis playfully responds.

क्रिकेट के मैदान और स्टेडियम में हर जगह कैमरे लगे होते हैं। इसी वजह से खिलाड़ियों की छोटी से छोटी हरकत भी कैमरे में कैद हो जाती है। क्रिकेट में कई बार कैमरामैन ऐसी खिलाड़ियों की हरकत रिकॉर्ड कर लेते हैं। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा की एक हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी।जम्पा अपने बगल में बैठे मार्कस स्टोइनिस का चेहरा और कान सहलाने लगे। इसके बाद स्टिनिस ने भी फील लेना शुरू कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

#AdamZampa #MarcusStoinis #AustraliaVsPakistan